نماز یا کام کی شرط پر امریکہ میں مسلمانوں نے چنی نماز

Prayer or the job on the condition of Muslims in the US chosen prayer

वाशिंगटन : एक अमरीकी “गोश्त-पैकिंग” और डिस्ट्रीब्यूशन’ कंपनी,Cargil Meat Solution ने 200 से ज़्यादा मुसलमानों को सिर्फ़ इसलिए निकाल दिया क्यूंकि वो काम करने की जगह पर नमाज़ पढ़ना चाहते थे.

ज़्यादातर लोग सोमालियाई हैं और फ़ोर्ट मॉर्गन कोलोराडो में मौजूद इस कंपनी से इसके मुलाज़िमों ने शिकायत की थी.

टेलीग्राफ की ख़बर के मुताबिक़ कंपनी ने 2009 से ही एक “रिफ्लेक्शन रूम” बनाया था जहां मुसलमान मुलाज़िम नमाज़ अदा करते थे लेकिन अब इन लोगों का कहना है कि कंपनी ने पालिसी बदल दी है.

“ये सारे मुलाज़िम अच्छा काम करते हैं और कोई दूसरी वजह नहीं है, इन लोगों को लगता है कि नौकरी छोड़ने से ज़्यादा बुरा नमाज़ ना पढना है, ये ख़ुदा की ने’मत से महरूम रहने जैसा है “ कौंसिल के तर्जुमान जय्लानी हुसैन ने मीडिया से कहा .

इससे पहले उन्हें अलग अलग वक़्त पर 5 से 10 मिनट की छुट्टी दे दी जाती थी लेकिन अब उन्हें कहा गया है कि “अगर नमाज़ पढनी है तो घर जाओ “

0 comments:

Post a Comment

 
Top