نیپال میں پھر شدید زلزلہ، 40 ہلاک اور سینکڑوں زخمی
Nepal earthquake: Dozens die in new tremor near Everest
नेपाल में मंगलवार को फिर आए ज़ोरदार भूकंप में मरने वालों की संख्या 40 हो गई है जबकि 1006 लोग घायल हुए हैं. नेपाल से सटे बिहार में भी तीन लोग मारे गए हैं.
नेपाल के अधिकारियों से मिल रही ख़बरों के मुताबिक 40 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है.
भारतीय गृह मंत्रालय के मुताबिक नेपाल से सटे भारत के इलाक़ों में 17 लोग मारे गए हैं और इनमें से 16 मौतें बिहार में हुई हैं.
इस भूकंप के बाद कम से कम पांच झटके महसूस किए गए.
अमरीकी भूगर्भ सर्वे ने रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.4 बताई है.
इस भूकंप का केंद्र काठमांडू के 83 किलोमीटर पूर्व में देहाती इलाक़े में, नेपाल-चीन सीमा के नज़दीक था.
भारत के उत्तर और उत्तर पूर्व में स्थित कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. हज़ारों लोग घरों, दफ़्तरों, दुकानों और अन्य इमारतों से बाहर भागे.
नेपाल में पिछले महीने आए भूकंप की तीव्रता 7.8 तीव्रता थी जिससे नेपाल में 8,000 से ज़्यादा और भारत में कम से कम 60 लोग मारे गए थे.
नेपाल के रामेछाप में एक अस्पताल में काम कर रहे डॉक्टर नबीन सिन्जाली ने लिखा, "अभी-अभी एक आफ़्टरशॉक आया है. यह बहुत तगड़ा था.
हम अस्पताल के बाहर हैं और डरे हुए हैं. पिछले भूकंप में अस्पताल थोड़ा क्षतिग्रस्त हो गया था जो अब ज़्यादा हो गया है."
छात्र रूपक राज सुनुवार ने व्हाट्सऐप पर मैसेज किया, "काठमांडू घाटी में हम लोग डर के साए में जी रहे हैं और इस भूकंप ने इसे और बढ़ा दिया है.
हम चौथे माले पर हैं... और यहां छोटे-छोटे झटके भी साफ़ महसूस होते हैं."
लाहौर, पाकिस्तान से आमिर ने लिखा, "मैं अपने लाहौर ऑफ़िस में बैठा हुआ था और मुझे झटके महसूस हुए.
मैंने नेपाल में एख दोस्त को संप्रक किया जिसने मुझे बताया कि यह 7.4 तीव्रता का भूकंप था. न्यूज़ साइट्स पर कहा जा रहा है कि भारत, दिल्ली, में भी यह महसूस किया गया.
लेकिन यह पाकिस्तान में भी महसूस किया गया."
बिहार में 16 मारे गए
भारत में इस भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश, राजधानी दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहार के विभिन्न हिस्सों में महसूस किए गए.
पटना से स्थानीय पत्रकार मनीष शांडिल्य ने बीबीसी को बताया कि बिहार आपदा नियंत्रण कक्ष ने पटना, सीवान और दरभंगा में लोगों की मौत की ख़बर दी है.
लोगों को अगले 48 घंटे तक सतर्क रहने को कहा गया है.
इसके अलावा पांच लोगों के घायल होने की भी ख़बर है जिनमें से तीन गोपालगंज और दो मुंगेर में हैं.
बंगालः आठ घायल
मंगलवार को आए भूकंप से पश्चिम बंगाल में नेपाल से सटे दार्जलिंग जिले के सिलीगुड़ी में आठ लोग घायल हो गए. स्थानीय पत्रकार पीएम तिवारी के अनुसार सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर के दफ्तर की चारदीवारी भी गिर गई.
शहर के कई मकानों में दरारें आ गईं. भूकंप के बाद सिलीगुड़ी कॉलेज में खुले आसमान के नीचे मैदान में ही परीक्षा ली गई.
सिलीगुड़ी से सटे जलपाईगुड़ी में एक स्कूल ढह गया, लेकिन उसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
राजधानी कोलकाता में 14 मंजिला राज्य सचिवालय खाली करा लिया गया. कोलकाता मेट्रो की सेवाएं भी तुरंत रोक दी गईं. महानगर के तमाम स्कूलों में छुट्टी दे दी गई. यहां एक सरकारी इमारत में दरार आई है.
0 comments:
Post a Comment