Gunmen shot dead at Dallas conference on Prophet cartoons


امریکہ میں اسلام مخالف کانفرنس پر فائرنگ، دو حملہ آور ہلاک


पैगंबर मोहम्मद का 'बेस्ट कार्टून' बनाने वाले को 10 हज़ार डॉलर के ईनाम की घोषणा की गई है.


पुलिस के अनुसार इस कॉन्टेस्ट के सेंटर के बाहर जा रही कार में मौजूद लोगों के साथ गोलीबारी हुई है. हालाँकि पुलिस का कहना है कि जाँच जारी और फ़िलहाल ये स्पष्ट नहीं किया गया है कि ये गोलीबारी पैगंबर मोहम्मद के बारे में हो रहे कार्टून कॉन्टेस्ट से जुड़ी हुई थी या नहीं.


किसने किया आयोजन?


इस कॉन्टेस्ट की आयोजक पैमिला जैलर पहले से ही अपने विवादास्पद विचारों और इस्लाम विरोधी बयानों के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने इस्लाम विरोधी विज्ञापन जारी किए थे और न्यूयॉर्क समेत अमरीका के कई शहरों के ट्रेन स्टेशनों पर लगवाए थे."


ब्रजेश उपाध्याय के मुताबिक पैमिला जैलर न्यूयॉर्क में 9/11 को तबाह हुए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के मैदान में एक इस्लामिक सेंटर बनाए जाने का विरोध करने वालों में भी सबसे आगे थीं.


इमारत में मौजूद थे 75 लोग


इस आयोजन में डच राजनयिक गीर्ट विल्डर्स ने भी भाषण दिया था. 


वे मुस्लिम विरोध विचारों के लिए जाने जाते हैं.


विल्डर्स ने ट्वीट किया कि वह उस इमारत से सुरक्षित निकल चुके हैं जहां गोलीबारी की घटना हुई.


एक प्रत्यक्षदर्शी ने एसोसिएटेड प्रेस समाचार एजेंसी को बताया कि उन्होंने क़रीब 20 दफ़ा गोलियों की आवाज़ सुनी और दावा किया कि ये गोलीबारी एक कार से की जा रही थी.


अमरीकी मीडिया का कहना है कि सेंटर में में मौजूद क़रीब 75 लोगों को दूसरे कमरे में ले जाया गया है.

0 comments:

Post a Comment

 
Top