सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद गिराए जाने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी समेत 20 लोगों को नोटिस जारी किया है.
जिन लोगों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें कल्याण सिंह और उमा भारती भी हैं.
कल्याण सिंह इस समय हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल हैं और उमा भारती केंद्रीय मंत्री.
छह दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद गिरा दी गई थी. जिसके बाद देश के कई हिस्सों में दंगे भड़क उठे थे.

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में हाई कोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील पर सुनवाई करते हुए ये नोटिस जारी किया है.
हाजी महमूद ने इसके ख़िलाफ़ अपील की थी.
हाजी महमूद ने बाबरी मस्जिद गिराए जाने के मामले में इन लोगों पर से साज़िश का आरोप हटाए जाने के ख़िलाफ़ अपील की थी.
मुख्य न्यायाधीश एचएल दत्तू और जस्टिस अरुण मिश्र की खंडपीठ ने नोटिस का जवाब देने के लिए सीबीआई और अन्य लोगों को चार हफ़्ते का समय दिया है.

0 comments:

Post a Comment

 
Top