माली में इस्लामी चरमपंथियों और फ़ौज के बीच हुई मुठभेड़ में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है.
चरमपंथियों ने एक मस्जिद और स्वास्थ्य केंद्र में घुसकर उन पर क़ब्ज़ा कर लिया था.
नारा शहर के एक नागरिक का कहना था कि बंदूक़धारी पिकअप ट्रकों और मोटरसाइकलों पर आए थे और उन्होंने एक काला झंडा भी उठा रखा था जिसमें अरबी भाषा में कुछ लिखा था.
गोलीबारी की आवाज़
इस व्यक्ति का कहना था कि फ़ौज के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की और मस्जिद और स्वास्थ्य केंद्र के पास लड़ाई काफ़ी देर तक चली.
गोलीबारी की आवाज़ अभी भी शहर में सुनी जा सकती है.
फ़ौज के एक प्रवक्ता सुलेमान मैगा ने बीबीसी से कहा कि बंदूक़धारी पश्चिमी शहर में भोर के वक़्त दाख़िल हुए थे.
धमाकों में हाल के दिनों में कई हथियारबंद समूहों ने सैनिक ठिकानों और आम जगहों पर हमले किए हैं.
इस हमले के एक सप्ताह पहले ही सरकार और अरब विद्रोहियों के बीच समझौता हुआ था.
0 comments:
Post a Comment