تیونس: 80 مساجد پر ہفتے بھر میں تالے


Tunisia: 80 mosques within weeks, locks


ट्यूनीशिया में अधिकारियों का कहना है कि देश में 80 मस्जिदों को बंद कर दिया जाएगा जिन पर हिंसा भड़काने का आरोप है.


शुक्रवार को ट्यूनीशिया के पर्यटक शहर सूस में हुए चरमपंथी हमले में 39 लोग मारे गए जिनमें ज़्यादातर यूरोपीय पर्यटक थे.


हमले में एक हमलावर बंदूकधारी भी मारा गया है. उसकी पहचान सैफिद्दीन रेज़्गी के तौर पर हुई है जो छात्र था.


संविधान का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं


ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री हबीब असीद ने कहा कि सरकारी नियंत्रण से बाहर सक्रिय इन मस्जिदों को एक हफ्ते के भीतर बंद कर दिया जाएगा.


प्रधानमंत्री असीद ने ये भी कहा कि जो दल या समूह संविधान के प्रावधानों के बाहर काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ कारवाई की जाएगी.


इस कारवाई के तहत उन्हें चेतावनी दी जा सकती है या संबंधित संस्था को बंद भी किया जा सकता है.


ट्यूनिस में  काफ़ी पर्यटक ट्यूनीशिया से बाहर निकलने की कोशिश में हैं.


सरकार ने सेना के अतिरिक्त बल को भी बुला लिया है और हॉलीडे रिसॉर्ट्स के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने भी लोगों से अपील की है कि वो इसलामी चरमपंथ का जुटकर सामना करें जो कई ब्रितानी युवाओं को आकर्षित कर रहा है.


ट्यूनीशिया में पर्यटन


ट्यूनीशिया में पर्यटन एक महत्वपूर्ण उद्योग है.


देश के सकल घरेलू उत्पाद का 15.2 फीसदी हिस्सा पर्यटन से आता है और करीब 13.2 फीसदी नौकरियों के अवसर भी पर्यटन क्षेत्र से जुड़े हैं.


पिछले साल ही ट्यूनीशिया में आने वाले पर्यटकों की सख्या साठ लाख दस हज़ार थी.

 

0 comments:

Post a Comment

 
Top