कुवैत में हमले में '25 की मौत'


25 killed in attack in Kuwait '


कुवैत में राजधानी कुवैत सिटी में एक शिया मस्जिद पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं, कुवैत के गृह मंत्रालय ने ये जानकारी दी है.


गृह मंत्रालय ने ये भी कहा है कि 202 लोग ज़ख़्मी हुए हैं.


हमला जुमे की नमाज़ के दौरान अल-सवाबर में इमाम सादिक़ मस्जिद पर हुआ.
ये कुवैत सिटी के पूर्व में एक व्यस्त इलाका है..


हमले की ज़िम्मेदारी इस्लामिक स्टेट से जुड़े एक समूह - नज्द प्रॉविंस- ने ली है. इस्लामिक स्टेट ने इस तरह के हमले इससे पहले पड़ोसी सऊदी अरब और यमन में किए हैं.


शियाओं की मस्जिद
कुवैत के प्रधानमंत्री शेख जबर-अल-मुबारक-अल-सबाह ने कहा कि हमला राष्ट्रीय एकता पर किया गया है. उन्होंने कहा, "लेकिन ये उनके लिए बहुत मुश्किल है और हम बहुत ज़्यादा मज़बूत हैं."


हमले के चश्मदीद कुवैती सांसद खलील अल-सलीह ने रॉयटर्स से कहा कि मस्जिद में 2,000 लोग थे.


उन्होंने रॉयटर्स को बताया, "आत्मघाती हमलावर युवा था. वो प्रार्थना कक्ष में तब पहुंचा जब लोग सज्दे में थे, उसने देखा...वो करीब 20 साल का होगा, मैंने उसे अपनी आंखों से देखा."


कुवैत में बड़ी संख्या में शिया रहते हैं.

0 comments:

Post a Comment

 
Top