टीपू सुल्तान के कुछ हथियार और कवच लंदन में 60 लाख पाउंड यानी 56 करोड़ रुपए में नीलाम हुए हैं.

18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान से जुड़ी कुल 30 चीज़ें नीलाम की गई. इनमें उनकी एक ख़ास तलवार भी है, जो लगभग 21 करोड़ रुपए में नीलाम हुई.
इस तलवार की मूठ पर रत्नजड़ित बाघ बना हुआ है. वहीं एक तोप 13 करोड़ रुपए में नीलाम हुई.
'टाइगर ऑफ मैसूर' कहे जाने वाली टीपू सुल्तान का प्रतीक चिन्ह बाघ था जो उनसे जुड़ी चीजों पर प्रमुख रूप से अंकित मिलता है.

कभी टीपू ने खुद कहा था, "मैं सारी उम्र मेमने की तरह जीने की बजाय एक दिन शेर की तरह जीना पसंद करूंगा."
नीलाम घर बॉनहैम्स ने मंगलवार को टीपू सुल्तान से जुड़ी चीज़ें नीलाम कीं, जिनमें रत्न जड़ित मूठ वाली तलवारें, नक्काशीदार तरकश, खूबसूरत लोहे के टोप, बंदूकें, निशानेबाज़ी में काम आने वाली बंदूकें, पिस्टल, कांसे की तोपे भी हैं.

टीपू के सभी हथियार अपने आप में कारीगरी का बेहतरीन उदाहरण कहे जा सकते हैं.
ब्रितानी ईस्ट इंडिया कंपनी से टीपू का संघर्ष 1799 में उनकी मृत्यु तक चलता रहा.


0 comments:

Post a Comment

 
Top