आजमगढ़। किसानों और गरीबों के लिए कलंक कथा लिख रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इतिहास कभी माफ नहीं करेगा।


विदेशों में लंबे-लंबे भाषण करने वाले और पूंजीपतियों की गुलाम बन चुकी भाजपा सरकार का कांग्रेस अपने अंतिम दम तक विरोध करेगी।


उक्त बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्टीय सचिव मणिशंकर पांडेय ने बुधवार को रैदापुर में आयोजित प्रेसवार्ता में कही।


कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में आगामी 19 अप्रैल को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली देश स्तरीय रैली में पूर्वांचल की जोरदार सहभागिता होगी।


कांग्रेस अध्यक्ष ना सिर्फ देश को संबोधित करेगी बल्कि किसानों और गरीबों की लडाई को नई धारा और गति प्रदान करेगी।


इस मौके पर जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह के साथ ही अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment

 
Top