نیپال میں شدید زلزلہ: ’ایک ہزار افراد ہلاک‘، سینکڑوں زخمی

Nepal earthquake: Death toll passes 1,000

नेपाल में आए भूकंप में मरने वालों की तादाद एक हज़ार को पार कर गई है. एक पुलिस प्रवक्ता ने ये जानकारी दी है.


शनिवार को नेपाल में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया जिसका मूल केंद्र राजधानी काठमांडू और पोखरा शहर के बीच था.


इस भूकंप से भारत, बांग्लादेश, तिब्बत और माउंट एवररेस्ट पर भी कई लोगों के मारे जाने की सूचना है.


नेपाल के भूकंप प्रभावित इलाकों में सरकार ने आपात स्थिति की घोषणा की है और कई देशों ने उसे मदद की पेशकश की है.


भूकंप के मूलकेंद्र वाले इलाके से बहुत ही कम जानकारी अभी मिल पाई है, जहां सबसे ज़्यादा नुक़सान होने की ख़बर है. ऐसे में, मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.


मदद की पेशकश


भूकंप के कारण हज़ारों लोगों को खुले आकाश के नीचे रात गुज़ारनी पड़ेगी.


अमरीका ने कहा है कि वो अपनी आपदा प्रबंधन टीम नेपाल भेज रहा है जबकि भारत राहत सामग्री लेकर अपने विमान को नेपाल रवाना कर चुका है.


अमरीकी सहायता एजेंसी यूएसएड की तरफ़ से शुरुआती दस लाख डॉलर की मदद भेजी जा चुकी है.


वहीं ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि भूकंप से पैदा हालात से निपटने के लिए जो भी मदद बन पड़ेगी, वो करेंगे.


फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद ने भी मदद का आश्वासन दिया है.

0 comments:

Post a Comment

 
Top