व्हॉट्सएप ने बुधवार से अपने सभी यूजर के लिए कॉल फीचर शुरू कर दिया है। हालांकि कंपनी ने यह सुविधा शुरू करने की आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं की है। इसलिए यह साफ नहीं है कि यह सुविधा हमेशा के लिए है या इसका सिर्फ परीक्षण किया जा रहा है।
वेबसाइट एंड्रायड पालिसी ने अपनी रिपोर्ट में यह खुलासा किया है। इस सुविधा के साथ ही व्हॉट्सएप पहले से कॉल और मैसेज की सुविधा दे रहे वीचैट, वाइबर और लाइन की श्रेणी में आ गया है। इस फीचर के डाउनलोड होते ही वॉट्सऐप यूजर इंटरफेस 3 अलग-अलग स्क्रींस में बदल  जाता है।
यूं डाउनलोड करें नया फीचरअगर किसी के प्रोफाइल पर नया फीचर नहीं दिख रहा है तो व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना जरूरी है। अगर वर्जन अपडेट करने पर भी वॉयस कॉलिंग नहीं आता है तो व्हाट्सएप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ‘2.12.19’ वर्जन डाउनलोड करें।
अब तक क्या थाव्हॉट्सएप ने कुछ वक्त पहले अपने वॉयस कॉलिंग फीचर का परीक्षण शुरू किया था। इसके लिए कुछ यूजर्स को ये फीचर दिया गया। जिन यूजर्स के पास यह कॉलिंग फीचर था, वे अपने अन्य व्हाट्सएप फ्रेंड को कॉल कर इनवाइट भेज सकते थे। हालांकि ये इनवाइट भी सभी यूजर्स के लिए काम नहीं कर रहा था।
अब क्या होगाअब बिना किसी के इनवाइट भेजे यूजर के व्हॉट्सएप पर कॉलिंग फीचर दिखेगा। अभी यह सुविधा सिर्फ एंड्रायड यूजर के लिए है। आईफोन और विंडोज वालों को एक-दो हफ्ते बाद यह सुविधा मिल सकती है।

0 comments:

Post a Comment

 
Top