पांच घंटे बाद मऊ से आई दुर्घटना राहत ट्रेन
हादसा होने से बचा
आजमगढ़ रेलवे स्टेशन के समीप शुक्रवार की सुबह यार्ड में जाते समय कैफियात एक्सप्रेस की एक बोगी पटरी से उतर गई।
संयोग रहा कि जब यह घटना हुई उस वक्त तक सभी यात्री प्लेटफार्म पर उतर चुके थे।
पांच घंटे बाद मऊ से पहुंचे रेलकर्मियों ने क्रेन से बोगी को पटरी पर लाया।
दिल्ली से चलकर कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार की सुबह अपने निर्धारित समय साढ़े नौ बजे आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
यात्रियों को उतारने के बाद ट्रेन को चालक लेकर यार्ड (वाशिंग पिट) में धुलाई के लिए जा रहा था।
पल्हनी रेलवे क्रासिंग के पास से ट्रेन पीछे की ओर से बैक होकर वाशिंग पिट पर जा रही थी।
माल गोदाम के पास अचानक ट्रेन के पीछे लगे पार्सल की एक बोगी पटरी से उतर गया।
संयोग रहा कि चालक की सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को तत्काल रोक लिया।
स्टेशन मास्टर ने सेक्शन इंजीनियर सरफराज को पूरे मामले से अवगत कराया।
सेक्शन इंजीनियर की सूचना पर दोपहर दो बजे मऊ से दुर्घटना राहत ट्रेन आजमगढ़ पहुंची।
टीम के इंजीनियरों व रेलकर्मियों ने क्रेन के जरिये पटरी से उतरी बोगी को रेल लाइन पर लाया।
स्टेशन अधीक्षक सुरेश राम का कहना है कि कैफियात ट्रेन अपने निर्धारित समय से दिल्ली के लिए रवाना हो गई।
बोगी के पटरी से उतरने से रेल परिचालन में कोई नहीं पड़ा।

0 comments:

Post a Comment

 
Top