योजना का लाभ सभी कंपनी के लैंडलाइन और मोबाइल फोन पर


बीएसएनएल लैंडलाइन से रात में करें मुफ्त बात


खुशखबरी


नई दिल्ली 
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने घोषणा की है कि एक मई से उसके लैंडलाइन फोन से देश में किसी भी कंपनी के लैंडलाइन या मोबाइल फोन नंबर पर रात में मुफ्त में अनलिमिटेड कॉल की जा सकेगी।


इस योजना से बीएसएनएल अपने लैंडलाइन फोन को बढ़ावा देना चाहती है।


बीएसएनएल की ओर से गुरुवार को जारी एक बयान के मुताबिक,
योजना रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक रहेगी और इसमें सभी कनेक्शन शामिल होंगे।


कंपनी के अनुसार, एक मई से उसके लैंडलाइन (फिक्सड) फोन से देश में किसी भी कंपनी के लैंडलाइन या मोबाइल फोन नंबर पर रात में मुफ्त में असीमित संख्या में कॉल की जा सकेगी।


इसके तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सभी प्रमुख लैंडलाइन सामान्य योजना, लैंडलाइन विशेष योजना के साथ-साथ प्रमुख कॉम्बो (ब्रांडबैंड के साथ लैंडलाइन) योजना भी इसमें शामिल हैं।


ट्राई के ताजा आंकड़ों के अनुसार, लैंडलाइन बाजार में मजबूत स्थिति रखने वाली बीएसएनएल के ग्राहकों ने फरवरी में सर्वाधिक फिक्स्ड लाइन कटवाए। वहीं, एयरटेल सबसे लाभ में रही।


फरवरी के अंत तक कंपनी के लैंडलाइन ग्राहकों की संख्या 1़66 करोड़ से अधिक थी।


0 comments:

Post a Comment

 
Top