सैमसंग ने 10 अप्रैल को भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी एस 6 और गैलेक्सी एस 6 एज उतार दिये हैं .
इन दो नए फ़ोनों को लेकर मुंबई एक कार्यक्रम हुआ जहां बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फ़र्नांडीस ने अपने अंदाज़ में इन दोनों फ़ोन को पेश किया.
फर्नांडीस ने गैलेक्सी एस6 एज की जमकर तारीफ़ और इस फ़ोन से ढेर सारी सेल्फ़ी खींची.
गैलेक्सी एस6 एज को लेकर है उत्सुकता
लोगों में इस फ़ोन को लेकर पहले से ही काफ़ी उत्सुकता बनी हुई है.
हमने कुछ लोगों से बात की और जाना क्या है उनकी राय.
21 वर्षीय सोनूप कहते हैं कि "मुझे कैमरा बेहद पसंद आया और इस में सेल्फ़ी खींचने के लिए भी स्पेशल मोड दिए गए हैं. इस फ़ोन के लुक से लेकर हर चीज़ ही बेहतरीन हैं और मैं इस फ़ोन का काफ़ी दिनों तक इंतज़ार कर रहा था."
कबीर इसकी क़ीमत को लेकर वे थोड़ा नाराज़ भी हैं. उनका कहना है " ये फ़ोन ख़रीदने के लिए मुझे और लंबा इंतज़ार करना पड़ेगा. ये फ़ोन ख़रीदना सबके बस की बात नहीं."
क़ीमत
32जीबी मेमोरी वाले गैलेक्सी एस6 एज की क़ीमत 58,900 रुपये है और 32 जीबी मेमोरी वाले गैलेक्सी एस 6 की क़ीमत है 49,900 रुपये.
अधिक मेमोरी चाहने वालों के लिए 64जीबी मेोमरी वाला मॉडल भी है. जहा 64जीबी गैलेक्सी एस6 एज की क़ीमत 64,900 रुपये है 64 जीबी गैलेक्सी एस6 की क़ीमत है 55,900 रुपये.
ये दोनों ही स्मार्ट फ़ोन 5.1 इंच डिस्प्ले स्क्रीन वाले हैं और डिस्प्ले क्वाड एचडी सुपर एमोलेड (2560x1440 पिक्सल रेज़ोल्यूशन) प्रकार का है.
दोनों ही फ़ोन में गिर कर डिस्प्ले को टूटने से बचाने के लिए सामने और पीछे की तरफ़ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का इस्तेमाल हुआ है.
बहुत कुछ है नया
इसमें दुनिया का पहला 14 नैनोमीटर मोबाइल प्रोसेसर तकनीक से बने प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. फ़ोन में सैंमसंग ने अपना एक्सायनस 7 का 8-कोर वाला प्रोसेसर लगाया है जो 64-बिट की स्पीड पर काम करता है. इसके साथ है 3 जीबी का रैम.
फ़ोन में पीछे की तरफ 16 मैगापिक्सल का कैमरा है, और सामने की तरफ़ 5 मैगापिक्सल का कैमरा है. सामने वाले कैमरे का इस्तेमाल स्लेफ़ी लेने और वीडियो चैट में किया जा सकता है.
जहां तक बैटरी का सवाल है तो एस 6 में 2550mAh और एस 6 एज में 2,600mAh की बैटरी है.
बीबीसी से खास बातचीत में सैमसंग कंपनी के वाईस प्रेजिडेंट, मार्केटिंग हेड असीम वारसी ने कहा, "एस 6 और एस 6 एज आज की तारीख़ के सबसे आधुनिक फ़ोन माने जा सकते हैं क्योंकि इनमें तमाम वो चीज़ें और वो फ़ीचर्स उपलब्ध कराये गए है जो शायद ही किसी दूसरे फ़ोन में हो."
उन्होंने बताया कि गैलेक्सी एस 6 एज मे नेक्स्ट जनरेशन डिज़ाइन है जो दो किनारों की तरफ़ मुड़ी हुई स्क्रीन के रूप में देखा जा सकता है. इसमें मेटल फ्रेम है जिसे बेहद मज़बूत माना जा रहा है.
वारसी कहते हैं कि फ़ोन के दोनों कैमरों में 1.9 फ़ोकल लेंग्थ के लेंस का उपयोग किया गया है. दोनों फ़ोन के 16 मैगापिक्सल कैमरे का लांच टाइम है मात्र 0.7 सेकेंड हैं.
कंपनी को मिल रहे हैं बहुत आर्डर
बैटरी के बारे में बात करत हुए वारसी ने बताया, "आजकल ज़्यादातर ग्राहक फ़ोन की जल्दी बैटरी खत्म होने से परेशान हैं. इसलिए इन फ़ोनोो में हमने सुपर चार्जिंग की सुविधा दी है. अगर आप सिर्फ 10 मिनट ही अपना फ़ोन चार्ज कर पाते हैं तब भी आप 4 घंटे तक फ़ोन पर बात कर सकते हैं."
पर एक नए प्रकार का डिस्प्ले, एपल आईफ़ोन 6 की ही तरह 64 बिट का प्रोसेसर, तीन गुना ज़्यादा रैम, और अधिक मैगापिक्सल वाले कैमरे के साथ गैलेक्सी एस 6 एज क्या ऐपल आईफ़ोन 6 से मुकाबला कर पाएगा?
इस पर असीम वारसी ने अपनी कोई प्रतिक्रिया न देते हुए कहा की हम ज़्यादा न सोचते हुए बस इतना कहना चाहेंगे की अब तक हमने जितने भी फ़ोन लांच किया हैं उनमें गैलेक्सी एस 6 और गैलेक्सी एस6 एज के लिए सबसे ज़्याद चार गुना आर्डर पहले से ही मिल चुके हैं.
0 comments:
Post a Comment