मऊ, आजमगढ़ और बलिया अब गाजीपुर जोन में शामिल
गोरखपुर। प्रदेश में युवा क्रिकेटरों को ज्यादा से ज्यादा मौके मिल सके, इसके लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने जोन की संख्या बढ़ा दी है।
अब तक प्रदेश में 11 जोन थे, जिसे बढ़ाकर 19 कर दिया गया है। गोरखपुर जोन से तीन जिलों को निकालकर गाजीपुर जोन में शामिल किया गया है।
युवा क्रिकेटरों के लिए यूपीसीए ने जोन स्तर पर ट्रायल आयोजित करने का निर्देश दिया था।
गोरखपुर जोन के अंतर्गत 12 जिले आते थे। जिसकी वजह से क्रिकेटरों की संख्या काफी अधिक हो जाती थी और सभी क्रिकेटरों को मौका नहीं मिल पाता था,
लेकिन अब हर क्रिकेटर को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिलेगा।
अब गोरखपुर जोन में गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, संतकबीरनगर, बस्ती और देवरिया रह गए हैं।
जबकि बलिया, मऊ और आजमगढ़ को इससे निकालकर गाजीपुर जोन में शामिल किया गया है।
क्रिकेट ट्रायल के आयोजक शफीक अहमद सिद्दीकी ने बताया कि इस सत्र से इसे यूपीसीए ने लागू कर दिया है।
अब गोरखपुर और बस्ती मंडल के युवा क्रिकेटरों को खेलने के ज्यादा मौके मिलेंगे।
उत्तर प्रदेश क्रिकेटर एसोसिएशन ने जोन की संख्या बढ़ाई
गोरखपुर-बस्ती मंडल के युवा क्रिकेटरों को मिलेगा मौका

0 comments:

Post a Comment

 
Top