Home
»
»Unlabelled
»
'आज से दिल्ली का हर आदमी इंस्पेक्टर'
दिल्ली में लोग अब टोल फ्री नंबर 1031 पर फोन कर भ्रष्टाचार के मामलों की शिकायत कर सकेंगे.
आम आदमी पार्टी की सरकार ने आज भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए हेल्पलाइन की शुरुआत की.
सरकार के पचास दिन पूरे होने पर तालकटोरा स्टेडियम में एक कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस हेल्पलाइन की शुरुआत की.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया इस हेल्पलाइन की कमान संभालेंगे.
'भ्रष्टाचार ख़त्म करके रहेंगे'
कार्यक्रम में मनीष सिसौदिया ने कहा, "आज से दिल्ली का हर आम आदमी इंस्पेक्टर है."
उन्होंने कहा, "चाहे कुछ बदले न बदले, दिल्ली की ज़मीन से भ्रष्टाचार ख़त्म करके ही दम लेंगे. चाहे जान ही क्यों न देनी पड़े"
वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अगर मैं भी भ्रष्टाचार करूं तो मुझे भी जेल भेज देना.
आम आदमी पार्टी ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान भी भ्रष्टाचार रोकने के लिए हेल्पलाइन शुरू की थी.
Top
0 comments:
Post a Comment