कहा, भारत हमारा अगला जेहादी टारगेट होगा

कश्मीरी अलगाववादियों का किया समर्थन


पेशावर 

देश के मोस्ट वांटेड आतंकी और जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है।

सोमवार को एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस आतंकी सरगना ने भारत को पाकिस्तान का दुश्मन नंबर एक बताया।

पेशावर में एक रैली को संबोधित करते हुए जेयूडी प्रमुख ने भारत को तोड़ने की धमकी देते हुए बड़ा जेहाद शुरू करने का एलान किया।

हाफिज ने कहा कि भारत हमारा अगला टारगेट है। भारत के खिलाफ जेहाद करेंगे। उसने तालिबान से रिश्तों की बात भी कबूली।

बीते दिनों सईद ने कश्मीरियों की आजादी की लड़ाई को अपना पूरा समर्थन देने का वादा करते हुए कहा है कि वह पाक सरकार व सेना की सहमति से राज्य में ‘जेहाद’ का समर्थन करता है।

उसने चेतावनी दी थी कि आजादी के लिए आंदोलन तेज होगा व भारत को कश्मीर छोड़ना होगा।

उसने कहा, कश्मीरियों की आवाज को जितना दबाई जाएगी उतनी ही प्रतिक्रिया होगी।

0 comments:

Post a Comment

 
Top